मोदी-योगी सरकार में सुरक्षित है महिलाओं का मान और सम्मान-प्रमिला पांडेय
चित्रकूट,08 मई (हि.स.)। भाजपा महिला मोर्चा के तत्वावधान में वृंदावन गार्डन में लोकसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय मौजूद रहीं। उन्होने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी-योगी सरकार में महिलाओं का मान और सम्मान बढा है। लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 सीटें जीतकर केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनायेगी।
सम्मेलन को सम्बोधित करते कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक कार्य किये है। गरीबों को निःशुल्क राशन,पक्की छत,गैस कनेक्शन आदि देने के साथ-साथ नारी शक्ति वंदन अधिनियम को पारित कर महिलाओं को सत्ता में भागीदारी देने का काम किया है। इसके अलावा तीन तलाक पर कठोर कानून बनाकर नारी शक्ति को शोषण से निजात दिलाने का ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने महिलाओं से बांदा-चित्रकूट लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आर के सिंह पटेल को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम की प्रभारी वरिष्ठ नेता रंजना उपाध्याय,भाजपा जिला अध्यक्ष लव कुश चतुर्वेदी एवं बांदा- चित्रकूट लोकसभा के प्रत्याशी आर के सिंह पटेल, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय,जिला प्रभारी अनिल यादव , जिला महामंत्री डॉ अश्वनी अवस्थी आदि मंचासीन रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता राखी चैबे,विनीता द्विवेदी,अर्चना सिंह आदि करीब एक हजार महिलाएं उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान समाचार /रतन/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।