झांसी में जिले के कई थाना प्रभारी किए गए इधर से उधर
झांसी, 31 जनवरी (हि.स.)। जिले के तमाम निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बुधवार को बदलाव किया गया है। यह कार्रवाई आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को देखते हुए एसएसपी द्वारा किए जाने की बात सामने आ रही है।
इनमें निरीक्षक तुलसीराम पाण्डेय को प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबाद से प्रभारी निरीक्षक थाना मोठ बनाया गया है। निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना मोठ से प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबाद, निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय को प्रभारी निरीक्षक थाना सीपरी बाजार से प्रभारी निरीक्षक थाना गरौठा भेजा गया है।
निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना बबीना से प्रभारी निरीक्षक थाना सीपरी बाजार, निरीक्षक दिनेश कुमार को थाना टहरौली से प्रभारी निरीक्षक थाना बरुआसागर, निरीक्षक विनय दिवाकर को प्रभारी निरीक्षक थाना गरौठा से प्रभारी निरीक्षक थाना टहरौली बनाया गया है। निरीक्षक जगदीश प्रसाद पाल को प्रभारी निरीक्षक थाना मऊरानीपुर से प्रभारी निरीक्षक थाना पूंछ, निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी को पुलिस लाईन से प्रभारी निरीक्षक थाना मऊरानीपुर बनाया गया।
उपनिरीक्षक अरुण कुमार तिवारी को थानाध्यक्ष पूंछ से थानाध्यक्ष बबीना,उपनिरीक्षक परमेन्द्र सिंह को थानाध्यक्ष बरुआसागर से थानाध्यक्ष टोड़ीफतेहपुर, उप-निरीक्षक कौशल किशोर मिश्रा को थानाध्यक्ष टोड़ीफतेहपुर से थानाध्यक्ष ककरबई, उप-निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह को थानाध्यक्ष ककरबई से वरिष्ठ उप-निरीक्षक थाना बरुआसागर, उप-निरीक्षक अजमेर सिंह को थानाध्यक्ष रक्सा से थानाध्यक्ष समथर, उप-निरीक्षक प्रदीप कुमार को थानाध्यक्ष समथर से थानाध्यक्ष रक्सा तैनात किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।