लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में कई थानेदार सहित पुलिस अधिकारी इधर से उधर

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में कई थानेदार सहित पुलिस अधिकारी इधर से उधर
WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में कई थानेदार सहित पुलिस अधिकारी इधर से उधर


लखनऊ, 06 जनवरी (हि.स.)। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में शनिवार को छह सहायक पुलिस आयुक्त और थानेदार इधर-उधर से किये गए हैं।

तबादले के क्रम में अभय प्रताप मल्ल को सहायक पुलिस आयुक्त लेखा अतिरिक्त प्रभार सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग का कार्यभार सौंपा गया है। राजकुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त बाजारखाला से सहायक पुलिस आयुक्त चौक, सुनील कुमार शर्मा को चौक से सहायक पुलिस आयुक्त यातायात (मुख्यमंत्री फ्लीट), धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी को गोसाईगंज से बाजारखाला भेजा गया है। इनके अलावा किरन यादव को सहायक पुलिस आयुक्त लाइंस से सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईगंज एवं लाइंस, इन्द्रपाल सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय से सहायक पुलिस आयुक्त यातायात बनाया गया है।

इसी तरह पुलिस लाइंस से राजेश सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना मदेयगंज, वेद प्रकाश राय को गौतमपल्ली थाना का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है। वहीं, अनिल कुमार को प्रभारी गुमशुदगी प्रकोष्ठ और पंकज कुमार अम्बष्ट को प्रभारी आईजीआरएस प्रकोष्ठ बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story