मीरजापुर: निर्दल मेयर समेत कई पार्षदों ने थामा भाजपा का दामन
मीरजापुर, 14 फरवरी (हि.स.)। आदर्श नगर पंचायत कछवां की चेयरमैन अध्यक्ष मिताली जायसवाल सहित नगर पालिका परिषद मीरजापुर के सात पार्षदों ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया। विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण उर्फ़ विनीत सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।
मिताली जायसवाल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आदर्श नगर पंचायत कछवां के चेयरमैन पद पर निर्वाचित हुई थीं। उन्होंने बताया कि भाजपा से हमारा संबंध बहुत पुराना है। हमारे परिवार के लोग भाजपा के साथ जुड़े रहे हैं और मैं भी भाजपा के साथ हूं। निर्दलीय प्रत्याशी रूप में अध्यक्ष की दावेदारी में उतरकर निर्वाचित हुई और अब पार्टी के सहयोग से नगर का विकास करूंगी। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में शरद सरोज फतहां वार्ड, संदीप तिवारी बरौधा वार्ड, शिवशंकर सोनी गनेशगंज वार्ड, पुष्पा यादव बसही वार्ड, शशिधर साहू गोसाईं तालाब वार्ड, मंजू देवी शिवपुर वार्ड व ज्ञान देवी रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।