जॉब कार्ड धारक श्रमिक करा लें मोबाइल नंबर पंजीकरण-जिलाधिकारी
फतेहपुर, 17 नवम्बर(हि.स.)।कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी.इंदुमती की अध्यक्षता में मनरेगा कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के जाब कार्ड धारक श्रमिक है और जिनका आधार कार्ड व बैंक खाते एवं मोबाइल नम्बर पंजीकृत नहीं है। ऐसे श्रमिक जल्द से जल्द सत्यापन कराते हुए मोबाइल नंबर पंजीकृत करा ले।
उन्होंने कहा कि मनरेगा में जो नए चयनित महिला मेठ का प्रशिक्षण कार्य अवशेष है, उन्हें ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षित करते हुए कार्य दिलाया जाय। जिन श्रमिकों के भुगतान का रिजेक्शन हुआ है। उन पर जल्द से जल्द नियमानुसार कार्यवाही करते हुए भुगतान किया जाय। जिन श्रमिकों ने कार्य की डिमांड की है और कार्य नहीं मिला है। उन्हें प्राथमिकता से 3 दिवस में कार्य दिलाया जाय और रिपोर्ट से भी अवगत कराए। मनरेगा से जो अन्य विभाग के कार्य कराए जाने है, उन्हें भी नियमानुसार पूरा कराएं।
उन्होंने कहा कि मनरेगा से जिन परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प योजना के तहत बाउंड्रीवाल का कार्य शेष रह गया है यदि वह नगर पंचायत में सम्मिलित हो गए है तो नगर पंचायत को पत्राचार करते हुए कार्य पूरा कराए एवं जिन परिषदीय विद्यालयों में भूमि का विवाद है। संबंधित उप जिलाधिकारी से समन्वय बनाते हुए भूमि विवाद का निस्तारण कराते हुए आईडी जनरेट कराकर कार्य पूरा कराए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, डीसी मनरेगा अशोक कुमार गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी सहित एपीओ सम्बधित उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र
/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।