मेरठ में मनोज वाजपेयी बोले, कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा

मेरठ में मनोज वाजपेयी बोले, कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा
WhatsApp Channel Join Now
मेरठ में मनोज वाजपेयी बोले, कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा


मेरठ, 18 मई (हि.स.)। मशहूर फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी शनिवार को अपनी फिल्म् भईया जी का प्रमोशन करने के लिए मेरठ पहुंचे। मेरठ के पीवीएस मॉल में फिल्म प्रमोशन करने के साथ ही मनोज वाजपेयी ने राजनीति पर सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने कहा कि वह कभी राजनीति में नहीं आएंगे और चुनाव नहीं लड़ेंगे।

शास्त्रीनगर स्थित पीवीएस मॉल में स्थित आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स में फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी अपनी नई फिल्म भईया जी का प्रमोशन करने के लिए आए। मीडिया से बातचीत करते हुए मनोज वाजपेयी ने कहा कि कोरोना काल में तीन साल तक लोग घरों के अंदर रहे। वह वक्त बहुत बुरा था। उस समय ओटीटी ने उन्हें घर के अंदर ही मनोरंजन दिया। इसलिए थिएटर तक आने में लोगों को समय लग रहा है। अब लोग थिएटर तक आ रहे हैं। ओटीटी लगातार अच्छा कर रहा है। इसका भविष्य उज्ज्वल है। ओटीटी पर छोटी सी मूवी 12फेल भी अच्छी चली। राजनीति के बारे में सवाल पर मनोज वाजपेयी ने कहा कि उन्हें राजनीति में नहीं आना है। वह कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे। अपनी पसंदीदा पार्टी के बारे में कहा कि जब मुंबई में वोटिंग होगी तो अपनी पसंद की पार्टी को वोट करूंगा। अपनी मूवी भईया जी के बारे में उन्होंने कहा कि भईया जी के जरिए मैं बताना चाहता हूं कि परिवार सबसे महत्वपूर्ण है। जब ट्रेलर देखने के लिए इतनी भीड़ आ रही है तो फिल्म देखने के लिए धमाका होगा। लोग थिएटर में नहीं देखेंगे तो ओटीटी पर देखेंगे। भईया जी मेरी 100वीं फिल्म है, जो यह साबित करता है कि अगर आप मेहनती, जुझारू हैं तो अपनी जगह कहीं भी बना सकते हैं। मेरी आदत रही है कि जब तक दरवाजे को टक्कर मारता हूं जब तक वो खुल न जाए। लगातार कोशिश करता रहता हूं।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story