महोबा चुनाव ड्यूटी में तैनात मणिपुर राज्य के मुख्य आरक्षी की मौत
महोबा, 20 मई (हि.स.)। महोबा जनपद में पांचवें चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न कराये जाने के लिए बाहर से भी फोर्स मंगायी गई है। महोबा में चुनाव ड्यूटी पर आए मणिपुर राज्य के मुख्य आरक्षी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
मणिपुर राज्य की एमपीटीसी जी कंपनी के जवानों की महोबा में चुनाव ड्यूटी लगायी गई थी। मुख्य आरक्षी मांग जथांग होकिप (55) अपने कंपनी के जवानों संग कबरई स्थित एक विद्यालय में ठहरे थे। मतदान शुरू होने से पहले अचानक सीने में उठे दर्द की शिकायत पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।