मणिपुर नहीं संभल रहा तो मिलिट्री के हवाले कर दिया जाए : डॉ. एसटी हसन

WhatsApp Channel Join Now
मणिपुर नहीं संभल रहा तो मिलिट्री के हवाले कर दिया जाए : डॉ. एसटी हसन


मुरादाबाद, 23 जुलाई (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद डॉ. एसटी. हसन के निशाने पर इस बार भाजपा की मणिपुर सरकार है। उन्होंने कहा है कि मणिपुर सरकार अगर अपने राज्य को नहीं संभाल पा रही है तो उसे मिलिट्री के हवाले कर दे। मणिपुर में जो घटना घटित हुई है, वह दिल दहलाने वाली है।

डॉ. एसटी हसन ने आगे कहा कि मणिपुर की घटना ने हमारे हिंदुस्तान की सारी तहजीबों को बिखेर दिया है। तितर-बितर कर दिया है। हमारी सभ्यताओं और हमारे आपसी इंसानी रिश्तों को बर्बाद कर दिया है। इस घटना से हमारा सिर सारी दुनिया के आगे झुका है। सांसद ने पूछा है कि सरकार आरोपितों को कठोर सजा क्यों नहीं दिलाती है। अगर नहीं संभाला जा रहा है तो मणिपुर को मिलिट्री के हवाले कर दीजिए। महीने हो गए तमाशा होते हुए। ऐसे दंगाइयों को शूट एंड साइट का आर्डर दिया जाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/दिलीप

Share this story