मोहनसराय रेलवे ओवरब्रिज पर आम लदी पिकअप पलटी, दो घायल
-सड़क पर गिरे आम को उठाने के लिए जुटी ग्रामीणों की भीड़, वाहनों की लगी कतार
वाराणसी,24 जून (हि.स.)। रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय बैरवन स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के हाईवे पर सोमवार को आम लदी पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वाहन चालक हैप्पी (35) और आम का व्यापारी अखिलेश घायल हो गये। वहीं सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। वाहन पर लदा आम भी सड़क पर बिखर गया। यह देख मौके पर जुटे ग्रामीण आम और पेटी उठाकर मौके से भाग निकले। सूचना पर वहां पहुंचे हाईवे पेट्रोलियम के कर्मचारियों ने घायल ड्राइवर और व्यापारी का प्राथमिक उपचार करा कर अस्पताल भिजवाया।
मोहनसराय चौकी के सिपाहियों ने स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर बिखरे आम को दूसरे गाड़ी पर लदवाया तथा हाईवे पेट्रोलियम की क्रेन से रोड पर पलटी पिकअप को उठाकर किनारे कर रखवा कर वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया। आम देवीगंज कड़ाधाम सिराथू से मुगलसराय चंदौली जा रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।