पांच सालों में घटी मेनका गांधी की दस करोड़ की हैसियत: 43.43 करोड़ की है मालिक

WhatsApp Channel Join Now
पांच सालों में घटी मेनका गांधी की दस करोड़ की हैसियत: 43.43 करोड़ की है मालिक


सुलतानपुर, 01 मई (हि.स.)। भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी वैसे तो करोड़पति हैं। लेकिन पांच साल सांसद रहते हुए उनकी आय दस करोड़ रुपए कम हो गई। बुधवार को नॉमिनेशन में दिए एफिडेविट में उन्होंने अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा दिया उसमें उनकी कुल संपत्ति 43 करोड़ 43 लाख, 61 हजार 048 रुपया है। हालांकि वर्ष 2019 में उनके द्वारा दिए गए शपथ पत्र में उन्होंने 53 करोड़ 75 लाख 27 हजार 583 रुपया बताया था।

शपथ पत्र के अनुसार पशु पक्षी प्रेमी मेनका गांधी के पास राइफल मौजूद है। बैंक खातों में उन्होंने 16 करोड़ 43 लाख 36 हजार 873 रुपया जमा कर रखा है । कंपनियों के 23 करोड़ 30 लाख 32 हजार 505 रुपए के शेयर ले रखे हैं। उन्होंने बीमा कंपनियों से 77 लाख 92 हजार 693 रुपए कि पॉलिसिया ली हुई हैं। मेनका ने 8 लाख 85 हजार 598 रुपया का फर्म/कंपनी में ऋण दिया है।

जेवरात के नाम पर मेनका के पास 3.50 किलो सोना, 85 किलो चांदी है। जिसकी कुल कीमत 2 करोड़ 82 लाख 24 हजार 879 रुपये है। राइफल नम्बर A-035154 की कीमत 40,000 रुपए है। इस प्रकार उनकी कुल संपत्ति का सकल कुल मूल्य 43 करोड़ 43 लाख,61 हजार 048 रुपया है।

पीलीभीत में वर्ष 2014 में नामांकन के समय उनकी चल-अचल संपत्ति करीब 36 करोड़ रुपये थी। पांच वर्ष बाद वर्ष 2019 में उनकी संपत्ति बढ़कर 53, 75, 27, 583 रुपये हो गई है। शपथ पत्र के मुताबिक मेनका गांधी के पास नकदी के रूप में सिर्फ 45 हजार रुपये है। लेकिन उनके ऊपर बैंकों की एक करोड़ 27 लाख 37 हजार 520 रुपये की देनदारी है। उनके पास संजय गांधी के कुटुंब के नाम एक करोड़, 93 लाख, 98 हजार 868 रुपये की चल-अचल संपत्ति है। भाजपा प्रत्याशी आयकर दाता भी हैं। करोड़ों की हैसियत होने के बावजूद उनके पास अपना कोई वाहन नहीं है। हालांकि, वे असलहे की शौकीन हैं। उनके पास करीब 40 हजार रुपये कीमत की एक राइफल है।

तीन किलो सोना व 85 किलो चांदी

भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी के पास तीन किलो 415 ग्राम सोने के जेवरात हैं। उनके पास करीब 85 किलो चांदी भी है। दोनों की कीमत हलफनामे में 1,52,86,743 रुपये बतायी गई है।

2019 में मेनका की हैसियत

विवरण--धनराशि

नगद--45,000

बैंक में जमा--17,32,97,979

शेयर व बांड में निवेश--5,20,48,717

बीमा पॉलिसी/बचत--43,32,746

दो कंपनी को दिया कर्ज--14,76,398

कुल चल संपत्ति--24,65,27,583

कुल अचल संपत्ति--29,10,00,000

कुल योग--53,75,27,583

हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story