किसानों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
गाजियाबाद, 09 फरवरी (हि.स.)। मंडोला विहार योजना से प्रभावित किसानों ने शुक्रवार को आवास विकास परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय प्रांगण में परिषद के खिलाफ नारेबाजी के साथ अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया । मंडोला विहार योजना से प्रभावित मंडोला ,नानू, पंचलाेक,नवादा, अगरोला, मिलक बामला आदि गांव के किसान अपनी मांगो को लेकर गत सात वर्षों से धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं । प्रदर्शन का नेतृत्व वर्तमान में भारतीय किसान यूनियन ( टिकैत ) द्वारा किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों और किसान प्रतिनिधियों के मध्य कई दौर की वार्ताओं के बावजूद भी समाधान नहीं निकले से नाराज किसानों ने पिछले महीने योजना में स्थित परिषद कार्यालय के मुख्य द्वार की तालाबंदी कर दी थी। जो अभी भी जारी है ।
परिषद के अधिकारी वैकल्पिक रास्ते से कार्यालय में आना जाना कर रहे हैं । जिसके बाद कमिश्नर मेरठ मंडल की अध्यक्षता में किसान प्रतिनिधियों की वार्ता हुई थी जिसमे सभी मांगो पर शासन के अनुसचिव के लिखित निर्देशन पर समाधान किया जाना था। किसानों का आक्रोश तब और बढ़ गया जब अपर जिला अधिकारी ने समाचार पत्रों में सार्वजनिक नोटिस प्रकाशित कराया जिसमे अवशेष जमीन का अवार्ड घोषित करने की बात कही गई जिसके विरोध में किसानों व किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने परिषद के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर 7फरवरी को को ताला जड़ दिया।
किसानों का कहना है कि हमें एक तरफ तो वर्ताओं में उलझाया जा रहा है दूसरी तरफ अवशेष जमीन के नाम पर अवार्ड करके अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ होने से पूर्व के मकानों को तोड़ने का फरमान जारी किया जा रहा है। अधिग्रहण की प्रक्रिया 1998 में सुरु की गई थी 25 वर्षो बाद परिषद आबादी को तोड़कर किसान परिवारों को घर से बेघर करना चाहता है। जिससे किसानों में आक्रोश है किसानों की मुख्य मांग जिनमे भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के अनुसार मुआवजा , अन्य योजनाओं की तरह बगैर किसी कटौती के 10प्रतिशत विकसित भूखंड , गरीब मजदूर परिवारों के 650 आवासीय प्लाट जो कि 1981 में ग्राम पंचायत मंडोला द्वारा दिए गए थे। जिनको परिषद ने अपने कब्जे में ले रखा है जबकि इन प्लाटो का तहसील प्रशासन द्वारा सत्यापन भी कर दिया गया है अधिग्रहित पुरानी आबादी व श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज की जमीन जिसको अर्जन मुक्त करने की मांग है किसानों का कहना है कि मांग पत्र की सभी मांगो पर सहमति होने तक आंदोलन का क्रम ऐसे ही जारी रहेगा ।
आज धरने पर नीरज त्यागी विनोद त्यागी ,हरिओम त्यागी ,महेंद्र त्यागी ,बॉबी त्यागी ,शिवकुमार त्यागी,मुकेश कुमार ,विश्वास,प्रवेश,कृष्ण कुमार ,सरमिष्ठा देवी,संतोष मुखियन आदि मौजूद रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली
/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।