बारिश से मंडी समिति में बाहर रखा हजारों कुंतल धान भीगा, व्यापारियों में मायूसी

बारिश से मंडी समिति में बाहर रखा हजारों कुंतल धान भीगा, व्यापारियों में मायूसी
WhatsApp Channel Join Now
बारिश से मंडी समिति में बाहर रखा हजारों कुंतल धान भीगा, व्यापारियों में मायूसी


बारिश से मंडी समिति में बाहर रखा हजारों कुंतल धान भीगा, व्यापारियों में मायूसी


फतेहपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। जिले में हो रही बारिश से मंडी समिति में व्यापारियों का रखा हजारों कुंतल धान भीग गया। जल निकासी न होने से जल भराव में डूबे धान से व्यापारियों को भारी नुकसान होने की बात सामने आ रही है।

मौसम के अचानक बदलने से बीती रात से हुई तेज बारिश में बिन्दकी कस्बे के कुंवरपुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में हुए जलभराव के कारण व्यापारियों का हजारों कुंतल धान भीग गया। भीगे धान के चलते व्यापारियों को नुकसान हुआ, जिसके कारण व्यापारियों में मायूसी छा गई।

गल्ला व्यापारी रवि गुप्ता उर्फ गौरव राम शकर उत्तम सुरेश सैनी, धमेन्द्र उत्तम, जोगेंद्र सिंह, पुनीत गुप्ता, राकेश अग्निहोत्री ने बताया कि अभी नया निर्माण किया गया है जिसके कारण जल निकासी नहीं हो पा रही है और जलनिकासी की और कोई वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण बारिश का पानी भर गया। पानी भरने से धान पूरी तरह भीग गया है, जो पूरी तरह खराब हो गया हुआ। इससे व्यपारियों का काफी नुकसान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story