मंडलीय सम्मेलन शिक्षक शक्ति का परीक्षण होता : विमलेंद्र शर्मा ‘विमल’

WhatsApp Channel Join Now
मंडलीय सम्मेलन शिक्षक शक्ति का परीक्षण होता : विमलेंद्र शर्मा ‘विमल’


मुरादाबाद, 28 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण गुट की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को बुद्धि विहार स्थित मंडलीय कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में आगामी 17 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले मंडलीय शिक्षक सम्मेलन की जानकारी दी गई।

मुख्य अतिथि उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ राज्य कार्यकारिणी सदस्य विमलेंद्र शर्मा ‘विमल’ ने कहा कि मंडलीय सम्मेलन शिक्षक शक्ति का परीक्षण होता है। इसे सफल बनाना सभी शिक्षकों का सामूहिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि सरकार भी ऐसे सम्मेलनों के माध्यम से शिक्षकों की एकजुटता और शक्ति का आकलन करती है, इसलिए सम्मेलन को पूरी मजबूती और उत्साह के साथ आयोजित किया जाना चाहिए।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष हरिशंकर भारतीय ने बताया कि सम्मेलन में शिक्षक उन्नयन के साथ-साथ शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर भी गंभीरता से विचार किया जाएगा। अगले सप्ताह सम्मेलन का स्थान तय हो जाएगा। सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव और विचार रखे। संचालन मंडलीय मंत्री अरुण शर्मा द्वारा किया गया।

बैठक में पुरानी पेंशन वित्त पोषित शिक्षकों को सेवा नियमावली सरकार द्वारा शिक्षकों से अन्य कार्य को लिए जाना इत्यादि मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

उपस्थित

बैठक में मंडल मंत्री रोहित शर्मा, मंडल संयोजक वीर सिंह, मंडल संगठन मंत्री जेपी सिंह, पूर्व जिला मंत्री राजपाल सिंह सहित अन्य शिक्षक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story