मंडल मुख्यालय समेत छोटे स्टेशनों पर भी क्यूआर कोड से मिलेगा रेल टिकट
मुरादाबाद, 25 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि ट्रेन का अनारक्षित टिकट पाने के लिए अब आपको रेलवे स्टेशन पर लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। मंडल मुख्यालय समेत छोटे स्टेशनों पर भी रेलवे ने क्यूआर कोड की व्यवस्था लागू की है। यात्री मोबाइल में यह क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन भुगतान कर जनरल टिकट पा सकते हैं। यात्री के मोबाइल में उसके द्वारा दर्ज किए गए स्टेशन तक की टिकट पीडीएफ सेव हो जाएगी।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि मुरादाबाद स्टेशन पर पहले से ही यह सुविधा है। अब कांठ, मेवानवादा, हरथला, कटघर, अमरोहा, गजरौला, गढ़मुक्तेश्वर, कंकाठेर, हल्दौर, बिजनौर, चांदपुर-सियाऊ, मंडी धनौरा, हापुड़, पिलखुआ, खरखौदा, महरौली, बाबूगढ़, बरेली, भिटौरा, नगरिया सादत, मिलक, बरेली कैंट, रामपुर, नजीबाबाद, देहरादून, मोतीचूर, रायवाला, कांसरो, चंदौसी, राजघाट नरौरा, बहजोई, डिबाई, अतरौली रोड, ज्वालापुर, ऐथल, इक्कर, पथरी, लक्सर, नजीबाबाद, धामपुर, नगीना समेत सभी जगह बुकिंग काउंटरों पर क्यूआर कोड लगा दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।