पीवीवीएनएल की प्रबन्ध निदेशक ने ओटीएस कैम्प का निरीक्षण किया

पीवीवीएनएल की प्रबन्ध निदेशक ने ओटीएस कैम्प का निरीक्षण किया
WhatsApp Channel Join Now
पीवीवीएनएल की प्रबन्ध निदेशक ने ओटीएस कैम्प का निरीक्षण किया


मेरठ, 12 दिसम्बर (हि.स.)। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबन्ध निदेशक चैत्रा वी. ने एकमुक्त समाधान योजना के अंतर्गत लगे कैंपों का दौरान किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया।

पीवीवीएनएल की एमडी चैत्रा वी. मंगलवार को बुलंदशहर जनपद के खनपुरा गांव स्थित विद्युत वितरण खंड तृतीय पर लगे ओटीएस कैंप का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान उनके साथ निदेशक (वाणिज्य) संजय जैन, मुख्य अभियन्ता बुलन्दशहर क्षेत्र अनिल कुमार जायसवाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने कैंप में योजना में पंजीकरण कराने आए लोगों से बातचीत की। इसके साथ ही विद्युत आपूर्ति और पंजीकरण की जानकारी ली। लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराने का भी आश्वासन दिया।

प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ देने के लिए घर-घर जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। प्रबन्ध निदेशक ने कैम्प का आयोजन बेहतर ढंग से न किए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि योजना के बेहतर संचालन में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी स्तर से लाइनमैन तक योजना का क्रियान्वयन किया जाए। ओटीएस योजना का द्वितीय चरण 15 दिसम्बर को समाप्त हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story