18 प्रतिशत जीएसटी के विरोध में पूर्वांचल विवि में प्रबंधक लामबंद, आंदोलन की चेतावनी

WhatsApp Channel Join Now
18 प्रतिशत जीएसटी के विरोध में पूर्वांचल विवि में प्रबंधक लामबंद, आंदोलन की चेतावनी


जौनपुर,24 दिसंबर (हि.स.)। यूपी के जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बुधवार को स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के प्रबंधकों ने जीएसटी व्यवस्था को लेकर विरोध दर्ज कराया। प्रबंधकों ने कुलपति प्रो. वंदना सिंह और कुलसचिव केशलाल को ज्ञापन सौंपकर सम्वत्ता शुल्क पर लगाए गए 18 प्रतिशत जीएसटी को समाप्त करने की मांग की। मांगें न माने जाने पर धरना-प्रदर्शन और आंदोलन की चेतावनी दी गई।प्रबंधकों का कहना है कि विश्वविद्यालय ने वर्ष 2017 से अब तक जिन कॉलेजों ने सम्वत्ता शुल्क पर जीएसटी जमा नहीं किया है, उनसे 18 प्रतिशत जीएसटी वसूलने का निर्देश जारी किया है। इससे जौनपुर, गाजीपुर सहित अन्य जिलों के कॉलेजों में चिंता बढ़ गई है।पीयू स्ववित्तपोषित प्रबंधक संघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि जबरन 18 प्रतिशत जीएसटी थोपना कॉलेजों के लिए घातक साबित होगा और वे आर्थिक रूप से कंगाल हो जाएंगे। प्रबंधकों ने चेतावनी दी कि मांगें नहीं मानी गईं तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे और जरूरत पड़ने पर परीक्षाओं के बहिष्कार का भी निर्णय लिया जाएगा।इस पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि जो भी निर्णय होगा, वह विधिसंगत होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में रत्नेश तिवारी, मुन्नेलाल यादव, ज्ञान प्रकाश पाठक, बिंदेश यादव, गप्पू सिंह और राजकुमार मौर्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story