सबमर्सिबल पम्प के तार की चपेट में आने से युवक की मौत
--परिजनों मे मचा कोहराम, सूचना पर पहुंची पुलिस शव को लिया कब्जे में
जौनपुर, 23 जून (हि.स.)। सिंगरामऊ थाना अंतर्गत भूला गांव में रविवार की शाम सबमर्सिबल पम्प के तार की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जिससे परिजनों मे कोहराम मच गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।
भूला गांव निवासी 32 वर्षीय मुकेश गुप्ता पुत्र राम दवड गुप्ता के घर सबमर्सिबल पम्प लगा था। स्टार्टर मशीन से तार जमीन पर बिछाकर सबमर्सिबल में बिजली आपूर्ति दी गई थी। तार कहीं से कटा हुआ था। सुबह हुई बारिश में तार डूब गया था। मुकेश ने ध्यान नहीं दिया और उसका पैर कटे तार पर पड़ गया। इससे वह विद्युत करंट की चपेट में आ गया। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पर मोबाइल से सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद करवाकर मुकेश को तार से छुड़ाया, लेकिन तब तक मुकेश की मौत हो चुकी थी।
मौत की खबर लगते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सिंगरामऊ पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मुकेश के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधि कार्यवाही कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।