किन्नर अखाड़े में झुलसे एक व्यक्ति की मौत
प्रयागराज, 10 फरवरी (हि.स.)। माघ मेला स्थित किन्नर अखाड़े में लगी आग से तीन लोग झुलस गये थे, जिन्हें स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनमें से करेली थाना क्षेत्र के करेंदा गांव निवासी बेचन की शनिवार को मौत हो गयी।
मेला क्षेत्र में ओल्ड जीटी रोड पर मौनी अमावस्या लगने के पूर्व रात में लगभग दो बजे किन्नर अखाड़े में भयंकर आग लग गयी थी। जिसमें सब कुछ जलकर राख हो गया था और तीन लोग झुलस गये थे। इनमें 55 वर्षीय राजकुमार उर्फ बेचन जो ढोलक बजाने का कार्य करता है, बुरी तरह झुलस गया था। जिसकी इलाज के दौरान आज को मौत हो गई। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर व उप्र किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कौशल्यानंद गिरी ने बताया कि वह काफी समय से अखाड़े से जुड़े हुए थे। उनके निधन से हम सभी स्तब्ध और बहुत दुःखी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।