ममता बनर्जी को अपने भ्रष्टाचार की परतें खुलने का भय : बीएल वर्मा

WhatsApp Channel Join Now
ममता बनर्जी को अपने भ्रष्टाचार की परतें खुलने का भय : बीएल वर्मा


फिरोजाबाद, 11 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय राज्य मंत्री वी एल वर्मा ने रविवार को कहा कि अयोध्या के राम मंदिर की सुरक्षा में चूक और कश्मीरी नागरिक द्वारा नमाज पढ़ने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। बंगाल में ईडी द्वारा कार्यवाही के दौरान सीएम ममता बनर्जी द्वारा अभिलेख ले जाना उनकी बौखलाहट का प्रतीक है।

उपभोक्ता व खाद्य एवं सार्वजनिक मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा रविवार को फिरोजाबाद में थे। उनका भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह लोधी के आवास पर जोशीला स्वागत हुआ। वह शिकोहाबाद होते हुए दतिया मध्य प्रदेश जा रहे थे। इस दौरान वह मीडिया से भी रूबरू हुए।

उन्होंने मीडिया से कहा कि योध्या के राम मंदिर की सुरक्षा में चूक और एक कश्मीरी नागरिक द्वारा नमाज पढ़ने के मामले को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश में साल 2017 से योगी आदित्यनाथ की सरकार है, जहां कानून-व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त है। राम मंदिर की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। केंद्रीय राज्य मंत्री वर्मा ने ईडी और ममता बनर्जी के बीच चल रही तकरार पर कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की बौखलाहट अब साफ दिखने लगी है। उन्हें अपने भ्रष्टाचार की परतें खुलने का भय है।

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह लोधी, ज्योति किरण राजपूत ब्लॉक प्रमुख एका, गीता देवी दिवाकर चेयरमैन मक्खनपुर, मोहनदत्त गुड्डू लोधी पूर्व ब्लाॅक प्रमुख जसराना, रोहित कुशवाह चेयरमैन प्रतिनिधि फरिहा, संजीव गुप्ता चेयरमैन प्रतिनिधि जसराना, राजेश चौहान आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

Share this story