ममता बनर्जी दोषियों पर कार्रवाई के बजाय कर रहीं धरने का नाटक : नन्दी

WhatsApp Channel Join Now
ममता बनर्जी दोषियों पर कार्रवाई के बजाय कर रहीं धरने का नाटक : नन्दी


प्रयागराज, 18 अगस्त (हि.स.)। ममता बनर्जी जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही के बजाय धरने का नाटक कर रही हैं। एक महिला मुख्यमंत्री से महिला अपराध के विषय में इस प्रकार की असंवेदनशीलता हतप्रभ करने वाली है।

उक्त विचार उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी से वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक अग्रवाल से व्यक्त किया। रविवार को डॉ दीपक अग्रवाल ने मंत्री नन्दी से फोन पर कोलकाता में ट्रेनी महिला डाक्टर के साथ हुई वीभत्स घटना के बारे में वार्ता की।

नन्दी ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स पर टीएमसी के गुण्डों द्वारा हमला कानून व्यवस्था और पुलिस की एक और विफलता है। हाई कोर्ट के निर्देश पर मामले में सीबीआई जांच जारी है। हमें भरोसा है कि प्रकरण में न्याय होगा और दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी जो नजीर बने।

नन्दी ने कहा कि डॉक्टर धरती के भगवान होते हैं और उनकी इस न्याय की लड़ाई में हम पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई क्रूरता की घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। जिस प्रकार की हैवानियत और अमानवीयता की गयी, वह रूह कपा देने वाली है। इस प्रकरण में अस्पताल प्रशासन और पुलिस की भूमिका व कार्यशैली बेहद संदिग्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story