मालिनी अवस्थी ने सपरिवार किया मां का दर्शन, कराया बच्चों का मुंडन
मीरजापुर, 28 जनवरी (हि.स.)। लोकगीत गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने रविवार को अपने पति अवनीश अवस्थी व परिवार के साथ मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। पोती अहिल्या और नाती राम के मुंडन संस्कार कर गरीबों को कम्बल व मिष्ठान वितरित किया।
मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार अवनीश अवस्थी अपनी पत्नी मालिनी अवस्थी व पूरे परिवार के साथ रविवार को विंध्यधाम पहुंचे। मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन कर श्री अवस्थी ने अपनी पोती अहिल्या और नाती राम का मुंडन संस्कार कराया। बताया कि विंध्याचल धाम में ही परिवार के बच्चों का मुंडन होता रहा है। मेरा भी मुंडन मां के धाम में ही हुआ है। अब बच्चों का हो रहा है। मंगल ध्वनि के साथ शहनाई, ढोल और नगाड़ा बजाकर स्वागत किया गया। विंध्यधाम धाम के बदले स्वरूप को देख आनंदित मालिनी ने कहा कि मां के धाम में परम शांति की अनुभूति होती है।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।