सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने किया मालिनी अवस्थी की प्रथम पुस्तक चन्दन किवाड़ का लोकार्पण

WhatsApp Channel Join Now
सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने किया मालिनी अवस्थी की प्रथम पुस्तक चन्दन किवाड़ का लोकार्पण


लखनऊ, 21 फरवरी(हि. स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने लोकगायिका एवं उपशास्त्रीय पद्मश्री मालिनी अवस्थी की प्रथम पुस्तक चन्दन किवाड़ का लोकार्पण किया। पुस्तक लोकार्पण करते हुए सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने प्रसन्नता जाहिर किया और मालिनी अवस्थी की पुस्तक को पढ़ने योग्य बताया।

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वाणी प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अरुण माहेश्वरी, वरिष्ठ प्रचारक यतीन्द्र मिश्र सहित लोककला, साहित्य और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story