कांग्रेस की भगवा आतंकवाद गढ़ने की नापाक कोशिश ध्वस्त: केशव प्रसाद मौर्य

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस की भगवा आतंकवाद गढ़ने की नापाक कोशिश ध्वस्त: केशव प्रसाद मौर्य


कांग्रेस की भगवा आतंकवाद गढ़ने की नापाक कोशिश ध्वस्त: केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ,31 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मालेगांव ब्लास्ट केस में अदालत के फ़ैसले का स्वागत किया है।

केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि मालेगांव ब्लास्ट केस में अदालत का फ़ैसला अभिनंदनीय है। इसके साथ ही कांग्रेस की भगवा आतंकवाद गढ़ने की नापाक कोशिश ध्वस्त हो गई है। तबक़ी केंद्र में यूपीए सरकार और महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी सरकार ने धतकर्म करते हुए इस ब्लास्ट के ज़रिए भगवा आतंकवाद की थ्योरी गढ़ते हुए मुख्य गुनाहगारों को पकड़ने के बजाय हिंदुओं को गिरफ़्तार कर उन पर जबरन गुनाह स्वीकर करने का दबाव डाला था। अपनी स्थापना से ही कांग्रेस और गांधी परिवार लगातार हिंदुओं का दुश्मन रहा है। उसके निशाने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रहा है जिसकी धुरी में ही राष्ट्रवाद है और कांग्रेस को यह चुभता रहा है।

उप मुख्यमंत्री ने लिखा कि कांग्रेस का यह दुर्भाग्य है कि संसद में राष्ट्रीय मुद्दों की बहस उसके गले की हड्डी बन जाती है। इतिहास में दफन गांधी परिवार के 'स्याह पन्ने' उजागर होने पर कांग्रेस हुड़दंग करने और बहस को पटरी से उतारने की कोशिश करती है।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story