मालवीय पुष्प प्रदर्शनी में फूलों से बनी श्री राम मन्दिर की अनुकृति का आकर्षण
- तीन दिवसीय प्रदर्शनी श्री राम मन्दिर अयोध्या को रही समर्पित
वाराणसी, 27 दिसम्बर (हि.स.)। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्थापक भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर परिसर स्थित मालवीय भवन में आयोजित तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का समापन बुधवार को हुआ। अंतिम दिन भी विद्यार्थियों में प्रदर्शनी को लेकर खासा उत्साह देखा गया। समापन समारोह में बेहतर सजावट वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने प्रतिभागियों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पुष्प प्रदर्शनी में परिसर में निवास करने वाले लोगों के उद्यान को भी शामिल किया जाना चाहिए। फ्लैट में निवास करने वाले लोगों को भी इसमें शामिल करना चाहिए। इस पुष्प प्रदर्शनी में अनेक बाहरी लोग अवलोकन करते हैं। कुछ इस प्रकार की व्यवस्था हो कि भ्रमण करने वाले यदि चाहे तो अपने साथ स्मृति चिह्न खरीदकर ले जाएं जो उनको प्रदर्शनी के बारे में याद दिलाएं।
कुलपति ने कहा कि अगले वर्ष से औषधीय पौधों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जानी चाहिए ताकि आम लोगों को इसका लाभ मिल सके। समारोह में पुष्प प्रदर्शनी के आयोजन सचिव प्रो.आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी-2023 इस बार श्री राम मन्दिर अयोध्या को समर्पित थी। हमारे माली भाईयों ने दिन रात मेहनत करके हूबहू श्री राम मन्दिर की फूलों से अनुकृति बनाई। जो प्रदर्शनी में सबसे ज्यादा आकर्षण का केन्द्र रही।
इसके अलावा गुलदाउदी के गमलों एवं फूलों के संग्रह अन्तर्गत सभी वर्गों में गार्डेन इंचार्ज, केन्द्रीय पौधशाला, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोलियस के एवं रंगीन पत्तियों में समूह में गार्डेन इंचार्ज, सर सुन्दरलाल चिकित्सालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार गुलदावदी के कटे फूलों में भी गार्डेन इंचार्ज, सर सुन्दरलाल चिकित्सालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गुलाब के कटे फूल में अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद, कैण्ट, वाराणसी ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए शील्ड पर अपना कब्जा जमाया। प्रदर्शनी का सबसे सुन्दर गुलाब किंग ऑफ द शो अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद, कैण्ट, वाराणसी ने प्राप्त किया।
प्रदर्शनी का सबसे सुन्दर द्वितीय गुलाब क्वीन ऑफ द शो डा० स्मृति द्विवेदी, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने प्राप्त किया। प्रदर्शनी का सबसे सुन्दर तृतीय गुलाब प्रिंस ऑफ द शो भी डा० स्मृति द्विवेदी, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालयने प्राप्त किया। इसी प्रकार प्रदर्शनी का सबसे सुन्दर चतुर्थ गुलाब प्रिंसेस ऑफ द शों अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद, कैण्ट, वाराणसी ने प्राप्त किया।
आचार्य नरेन्द्र देव कप (शाकभाजी) में गार्डेन इंचार्ज, कोचीन हाउस ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए अपना कब्जा जमाया। इसी तरह सम्पूर्ण प्रदर्शनी का विजेता गार्डेन इंचार्ज, केन्द्रीय पौधशाला, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय रहा। जिसने 19 प्रथम, 14 द्वितीय, 11 तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर अंकों के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय शील्ड पर अपना कब्जा जमाया। गार्डेन इंचार्ज, सर सुन्दरलाल चिकित्सालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने 17 प्रथम, 13 द्वितीय तथा 03 तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय कप पर अपना कब्जा जमाया। समापन समारोह में कुलसचिव डॉ अरूण कुमार सिंह, उद्यान सलाहकार डॉ अश्विनी देशवाल सहित विवि के संस्थानों के निदेशक मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।