मेरठ में धूमधाम के साथ शुरू हुआ मखदूमपुर गंगा मेला
मेरठ, 23 नवम्बर (हि.स.)। मखदूमपुर में गुरुवार को गंगा मेले का धूमधाम के साथ शुभारंभ हुआ। मेले में श्रद्धालुओं और दुकानदारों का पहुंचना शुरू हो गया है। कार्तिक पूर्णिमा पर इस गंगा मेले में हजारों लोगा पवित्र गंगा नदी में स्नान करेंगे।
कार्तिक पूर्णिमा पर जिला पंचायत द्वारा मखदूमपुर गंगा घाट पर मेले का आयोजन किया जाता है। गुरुवार को जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मखदूमपुर गंगा मेले का परंपरागत ढंग से शुभारंभ किया। फीता काटकर श्री गंगाजी मेला मखदूमपुर घाट का उद्घाटन किया। इससे पहले जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने गंगा मेला क्षेत्र का निरीक्षण करके व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए गए। कार्तिक पूर्णिमा पर मखदूमपुर गंगा घाट पर हजारों लोग पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाएंगे। मेले में सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था की गई है। इसके साथ साफ-सफाई रखने, गंगा में सुरक्षा बोट और गोताखोर तैनात किए गए हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विमल शर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, अजित सिंह, विकास उपाध्याय, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।