रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने गांव में मनाएं दीपोत्सवः श्याम बाबू

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने गांव में मनाएं दीपोत्सवः श्याम बाबू
WhatsApp Channel Join Now
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने गांव में मनाएं दीपोत्सवः श्याम बाबू


अम्बेडकरनगर, 16 दिसंबर (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन ऐतिहासिक हो, जन-जन के मन में बसने वाले श्रीराम के प्रति हम सब अपने खुशियों का प्रदर्शन भव्य रूप से करें। उस दिन हम सब अपने-अपने घरों पर भगवा ध्वज फहरायें, मंदिरों में हनुमान चालीसा और शाम को कम से कम पांच दीपक जलाकर अपने गांव में उल्लास मनाएं। यह बातें विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सत्संग प्रमुख श्याम बाबू ने शनिवार को अकबरपुर प्रखंड के पलिया गांव के वैष्णो माता के मंदिर पर अक्षत कलश पूजन के बाद कही।

श्याम बाबू ने कहा कि किसी न किसी एक मंदिर को गोद लेकर उसकी साज-सज्जा कर वहां अनुष्ठान का कार्यक्रम सुनिश्चित करें क्योंकि हम दीपावली मनाते हैं क्योंकि रामजी 14 वर्ष बाद अयोध्या लौटे थे। इस युग में तो 500 वर्ष के लंबे संघर्ष और बलिदान के बाद भगवान राम अपने घर में विराजित होने जा रहे हैं।

इसके पहले, गांव में कलश पहुंचते ही बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तजनों ने जयश्रीराम, हर हर महादेव के गगन भेदी नारों से वातावरण गुंजयमान कर पुष्पों की वर्षा करते हुए मंदिर परिसर में प्रवेश करवाया। इसके बाद पूजा स्थल पर लोगों ने बारी-बारी से पूजन कर अपनी आस्था प्रगट की।

इस अवसर पर विहिप के जिला मंत्री विकास मौर्या, जिला सह मंत्री संजय पांडे, जिला धर्माचार्य प्रमुख दीपक श्रीवास्तव, हनुमान मंदिर आसोपुर के पुजारी श्याम सुंदर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story