योग को दिनचर्या का बनाएं हिस्सा, विश्वविद्यालय में बने योग पार्क : कुलपति

योग को दिनचर्या का बनाएं हिस्सा, विश्वविद्यालय में बने योग पार्क : कुलपति
WhatsApp Channel Join Now
योग को दिनचर्या का बनाएं हिस्सा, विश्वविद्यालय में बने योग पार्क : कुलपति


- विश्वविद्यालय में योग दिवस पर शुरू हुआ योगोत्सव पखवाड़ा

कानपुर, 05 जून (हि.स.)। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में 'योगोत्सव पखवाड़े' का उद्घाटन कार्यक्रम विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में आयोजित किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने कहा कि दसवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अन्तर्गत योग पखवाड़े में सभी संस्थाओं का विभिन्न रूपों में सहयोग प्राप्त हो रहा है।

उन्होंने कहा कि योग के अभ्यास को हमें योग पखवाड़े अथवा योग दिवस पर ही नहीं करना चाहिये, बल्कि इसे नियमित तौर पर अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिये। सार्वजनिक स्थानों पर योग के चित्र हमें योग को जानने एवं अपनाने को प्रेरित करते है।

विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कि योग के अभ्यास एवं योगिक जीवन शैली निश्चित ही हमारे स्वास्थ्य के सभी आयामों को प्रभावित कर सकारात्मक दिशा में उन्मुख करते है, परन्तु इसमें बड़े स्तर पर वैज्ञानिक अनुसंधान की आवश्यकता है।

इस अवसर पर देवेश अवस्थी, आई.एम. रोहतगी, गोविन्द विहारी, वेद प्रकाश शर्मा, उषा शर्मा, पी.सी. अग्निहोत्री, निमिषा सिंह कुशवाहा, डा. विशाल शर्मा, डा. श्रवण कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story