यातायात नियमों का पालन कर जीवन बनाएं सुरक्षित : रत्नाकर मिश्र
- नगर विधायक ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ, प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखा किया रवाना
मीरजापुर, 15 दिसम्बर (हि.स.)। द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन संभागीय परिवहन कार्यालय पर शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक रत्नाकर मिश्र रहे। द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 15 से 31 दिसम्बर तक मनाया जाएगा।
नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। सड़क सुरक्षा से संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि लोग यातायात नियमों का पालन करें, हेल्मेट पहनकर दुपहिया वाहन चलायें, सीटबेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाये, नशें की हालत में वाहन कदापि न चलायें। वाहन चलाते समय मोबाईल व ईयर-फोन का प्रयोग कदापि न करें। अपने वाहन को सड़क किनारे पार्क न करें इससे दुर्घटना बढ़ जाती है। जिस प्रकार हम अपने शरीर की देखभाल करते है, उसी प्रकार अपने वाहनों की देखभाल करें, तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं और मृतकों की संख्या में कमी लायी जा सकती है। इसके के लिए सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर सड़क सुरक्षा के प्रति अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें। विधायक ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई और सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति चलाया जा रहा यह कार्यक्रम पूरे जनपद में लोगों को जागरूक करेगा।
कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में ससपअ (प्रवर्तन) द्वितीय दल विजय प्रकाश सिंह ने विस्तार से जानकारी दी। कहा कि सड़क सुरक्षा महा अभियान में पुलिस, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, लोकनिर्माण विभाग व स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लेकर जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। जागरूकता के द्वारा ही हम सड़क दुर्घटनाओं में कमी ला सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।