हर बूथ पर लाभार्थी को बनाएं स्टर प्रचारक: धर्मपाल सिंह

हर बूथ पर लाभार्थी को बनाएं स्टर प्रचारक: धर्मपाल सिंह
WhatsApp Channel Join Now
हर बूथ पर लाभार्थी को बनाएं स्टर प्रचारक: धर्मपाल सिंह


कानपुर,08 मई (हि.स.)। हर बूथ पर लाभार्थी को स्टार प्रचारक बनाएं। नौ मई से 13 मई मतदान के दिन तक अपने बूथों से लाभार्थी मतदाताओं को सूचीबद्ध कर मतदान के लिए प्रेरित करें। उक्त बात भाजपा उत्तर प्रदेश के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने बुधवार को भाजपा कानपुर लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा प्रभारी, संयोजक विस्तारकों के साथ आयोजित बैठक में कही।

उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी जिम्मेदारी पदाधिकारी अपने-अपने बूथों पर प्रवास कर बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक करें। मोदी का संदेश जिस घर तक न पहुंचा हो, तीन दिन में मोदी के प्रणाम को पहुंचाएं।

महामंत्री संगठन ने कोर कमेटी के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के संग बैठक कर कहा कि कल (गुरुवार) से ही ज्यादा से ज्यादा बूथों पर पहुंचे और पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक करें।

बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, अनूप अवस्थी, दीपू पांडे, शिवराम सिंह, महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी, सलिल विश्नोई, लोकसभा प्रभारी रामशरण कटियार, मणिकांत जैन, रमाकांत त्रिपाठी, पूर्व विधायक राकेश सोनकर, अजय कपूर सहित लोकसभा कोर ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story