कम संख्या वाले परिवारों को भी उपलब्ध करवाएं आयुष्मान कार्ड : सुभासपा
मुरादाबाद, 20 सितम्बर (हि.स.)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दयाराम भार्गव शुक्रवार को दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मेरा यह आग्रह है कि आयुष्मान भारत योजना में थोड़ा सा बदलाव कर आयुष्मान कार्ड कम संख्या वाले छोटे परिवारों को भी उपलब्ध करवाया जाए। ताकि उचित जरूरतमंद परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत आने वाले आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सके।
उल्लेखनीय है कि सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता इस समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में जाकर जन चौपाल को संबोधित कर रहे हैं। पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। उनका मानना है कि जन चौपाल के माध्यम से जनमानस तक पार्टी के प्रमुख कार्यों और उपलब्धियों को पहुंचाया जा सकता हैं।
पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि चौधरी ने बताया कि पार्टी उप्र में आने वाले आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के साथ पूरे उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी। जनपद में पार्टी के सभी सक्रिय पदाधिकारी गांव-गांव जाकर जन चौपाल एवं बैठक लगाकर आमजन लोगों को पार्टी के कार्यों को बताने का कार्य कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।