समय से मतदान प्रारम्भ कराने की सभी तैयारियां पहले से कर लें : एस.राजलिंगम
- पोलिंग पार्टी का कोई भी सदस्य व जवान मतदान केन्द्र से बाहर नहीं जाएगा
वाराणसी, 31 मई (हि.स.)। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने शुक्रवार देर शाम मतदाता बूथों के निरीक्षण पर निकले। पोलिंग पार्टियों के निर्धारित बूथों पर पहुंचने के बाद वहां की व्यवस्था का जायजा लेने जिलाधिकारी कैंटोनमेंट क्षेत्र के दो बूथों पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले कैंटोनमेंट क्षेत्र के छोटा कटिंग मेमोरियल स्कूल में बने माडल बूथ का निरीक्षण किया और मतदाताओं एवं कार्मिकों के लिए पेयजल, बैठने के लिए टैंट आदि की व्यवस्था के अलावा बूथ के अंदर लगे वेब कास्टिंग कैमरा, पोलिंग एजेंट को बैठने की व्यवस्था, वहां पर तैनात फोर्स के जवानों को वोटिंग के समय किस प्रकार सुरक्षित मतदान कराने एवं तलाशी करने आदि के बारे में बताया। उन्होंने किसी भी कार्मिक व जवान को मतदान केन्द्र से बाहर न जाने की सख्त हिदायत दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उस माडल बूथ का भी निरीक्षण किया जहां पर उन्हें स्वयं अपने मताधिकार का प्रयोग कल मतदान के दिन करना है। कैंटोनमेंट में स्थित कैंटोनमेंट बोर्ड मॉडल प्राइमरी स्कूल पहुंच कर वहां भी मतदाताओं के लिए शुद्ध पेयजल, छाया में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, बूथ के अंदर पीठासीन अधिकारी तथा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी के अलावा पोलिंग एजेंट के बैठने के लिए चुनाव आयोग द्वारा की गई निर्धारित व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। भयंकर गर्मी को देखते हुए पर्याप्त मेडिकल सुविधाएं व दवायें, ओआरएस आदि की उपलब्धता की जानकारी ली।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।