देवीपाटन शक्तिपीठ में महायोगी को खिचड़ी अर्पित करने को लगा भक्तों का तांता
बलरामपुर,15 जनवरी(हि.स.)। मकर संक्रांति पर शक्तिपीठ मंदिर देवी पाटन में भक्तों की भारी भीड़ सुबह से जुटी है। श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर सूर्यकुंड में स्नान कर,मंदिर में स्थापित महायोगी गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित करते हुए मां पाटेश्वरी जी का दर्शन पूजन कर परिवार के लिए मंगल कामनाएं कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से मंदिर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
शक्तिपीठ देवी पाटन में मंदिर के प्रधान पुजारी कोठारी याद नाथ योगी ने मंदिर के पुजारी,संतों के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्रह्ममुहूर्त में महायोगी गुरु गोरखनाथ जी को खिचड़ी अर्पित कर पूजन की शुरुआत की। इसके उपरांत देवीपाटन मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने महायोगी को अपने पारिवारिक परंपराओं के मुताबिक खिचड़ी अर्पित कर पूजन कर मनौतियां मांगी। देवीपाटन में महायोगी के द्वारा जलाया गया अखंड धूना का भी श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया।
श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकार राघवेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ पहुंच सुरक्षा के सभी बिंदुओं के गहन जांच करते हुए आवश्यक निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि महायोगी गुरु गोरक्षनाथ जी के द्वारा जलाया गया अखंड धूना देवीपाटन मंदिर में युगों—युगों से जल रहा है। यहां महायोगी गुरु गोरखनाथ की स्थापित प्रतिमा पर मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है। श्रद्धालु मां पाटेश्वरी जी का पूजन उपरांत महायोगी को खिचड़ी चढ़ाते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रभाकर
/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।