लखनऊ के ग्राम अतरौली की मोमबत्ती फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काबू

लखनऊ के ग्राम अतरौली की मोमबत्ती फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काबू
WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ के ग्राम अतरौली की मोमबत्ती फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काबू


लखनऊ, 14 नवम्बर (हि.स.)। प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित मोहनलालगंज क्षेत्र में एक मोमबत्ती फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फायर बिग्रेड टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम को अतरौली गांव की एक मोमबत्ती फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई। फैक्ट्री के अंदर मोमबत्ती होने की वजह से आग धधक उठी और विकराल रूप धारण कर लिया। आग में विस्फोट होने की वजह से आसपास के लोग दहशत में आ गए। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया गया।

सीएफओ ने बताया कि आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चली है। फिलहाल आशंका है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से होने की बात सामने आ रही है। नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story