मलदहिया इंगलिशिया लाइन में किताब के गोदाम में लगी आग

मलदहिया इंगलिशिया लाइन में किताब के गोदाम में लगी आग
WhatsApp Channel Join Now
मलदहिया इंगलिशिया लाइन में किताब के गोदाम में लगी आग


वाराणसी, 22 अप्रैल(हि.स.)। सिगरा थाना क्षेत्र के मलदहिया फूलमंडी के पास स्थित एक किताब के गोदाम में सोमवार को भीषण आग लग गई। गोदाम से निकलती आग की लपटों और धुएं से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जब तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाते लाखों रुपये मूल्य की किताबें जलकर नष्ट हो गईं। आग की चपेट में आकर आस-पास के घरों को भी नुकसान पहुंचा। इस दौरान सड़क पर राहगीरों की भीड़ भी जुटी रही। मलदहिया स्थित फूलमंडी के पास इंगलिशिया लाइन में कृष्ण बुक एजेंसी की गोदाम है। तड़के अचानक गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। गोदाम से आग की लपटें अगल-बगल की दुकानों तक भी पहुंच गई। आग की सूचना पर गोदाम मालिक विनोद यादव के साथ पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story