ड्यूटी के समय गहरी नींद में सोते सिपाही का वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई
हमीरपुर, 09 अगस्त (हि.स.)। हमीरपुर जिले में अब लापरवाह पुलिस कर्मियों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी एक्शन मोड में आ गई है। पिछले दिनों ड्यूटी के समय गहरी नींद में सोते एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर उसके खिलाफ एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। लाइनहाजिर कर उसके खिलाफ जांच बैठाई गई है।
हमीरपुर जिले के सरीला तहसील क्षेत्र के जरिया पुलिस स्टेशन में सिपाही रविदास के पद पर काफी समय से तैनात था। इसकी ड्यूटी पिछले दिनों लगाई गई थी लेकिन ये ड्यूटी के समय ही एक आटो रिक्शा में सो गया। गहरी नींद में सोते कान्सटेबल का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होते ही पुलिस स्टेशन में हड़कंप मच गया। एसपी डाँ. दीक्षा शर्मा वायरल वीडियो को लेकर कड़ा एक्शन लिया। जरिया एसएचओ से कान्सटेबल की रिपोर्ट मांगी गई फिर उसे लाइन हाजिर कर दिया गया। एसपी ने बताया कि ड्यूटी के प्रति इस तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कान्सटेबल रविदास को लाइनहाजिर कर पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस स्टेशन में तैनात कर्मी सहम गए हैं।
कांवडिय़ों की सुरक्षा व्यवस्था में कान्सटेबल की लगाई गई थी ड्यूटी
जरिया पुलिस स्टेशन के सिपाही रविदास की ड्यूटी सरीला में कांवडिय़ों के जत्थे की सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई थी। लेकिन ये सिपाही कांवडिय़ों के जत्थे के पास ही एक आटो रिक्शा में गहरी नींद पर सो गया। कांवडिय़ें बम-बम भोले कहते हुए निकल गए लेकिन इस सिपाही की नींद नहीं खुली। किसी ने सोते सिपाही का वीडियो बनाकर जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल किया तो पुलिस महकमे में हलचल मच गई। फिलहाल इस सिपाही की आमद पुलिस लाइन में करा दी गई है।
कानून व्यवस्था को लेकर थानों में दर्जनों दरोगा व कर्मियों के स्थानांतरण
एसपी डाँ.दीक्षा शर्मा ने कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए दर्जनों दरोगा और पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण किए हैं। पुलिस लाइन से चौंतीस ट्रेनीज उपनिरीक्षकों की थानों में तैनाती की गई है जबकि एक इंस्पेक्टर और बारह दरोगाओं के भी स्थानांतरण किए गए है। पहली बार एसपी ने जिले के सभी थानों में तैनात पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया है। एसपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।