नेशनल हाइवे किनारे अवैध ढंग से खड़े 60 ट्रकों पर बड़ी कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now

-एआरटीओ ने भारी वाहनों का किया चालान, बत्तीस वाहनों पर भी कार्रवाईहमीरपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। शनिवार को नेशनल हाइवे किनारे खड़े 60 ट्रकों पर एआरटीओ ने बड़ी कार्रवाई की है। एआरटीओ ने दर्जनों ट्रकों को चालान कर दिया है। इसके अलावा बत्तीस वाहनों का चालान भी काटा गया है।

एआरटीओ अमिताभ राय ने बताया कि हमीरपुर जिले के कुछेछा से सुमेरपुर, मौदहा, नरायच व छिरका तक नेशनल हाइवे किनारे और ढाबों के पास अवैध ढंग से साठ से अधिक भारी वाहन खड़े पाए गए। ये वाहन हादसे को जन्म देते है। इसलिए साठ से अधिक भारी वाहनों का चालान किया गया है। बताया कि टेक्स, हेलमेट, सीट बेल्ट व बीमा प्रदूषण आदि पर बत्तीस वाहनों के चालान काटे गए है। इसके अलावा पन्द्रह ओवर लोड ट्रकों पर कार्रवाई करते हुए दस लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story