नगर क्षेत्रों में एयर क्वालिटी रखें मेंटेन : कैबिनेट सचिव भारत

नगर क्षेत्रों में एयर क्वालिटी रखें मेंटेन : कैबिनेट सचिव भारत
WhatsApp Channel Join Now
नगर क्षेत्रों में एयर क्वालिटी रखें मेंटेन : कैबिनेट सचिव भारत




गोरखपुर, 16 नवम्बर (हि.स.)। पराली से बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए आला अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। अधिकारी भी पूरा प्रयास कर रहे हैं। दीपावली में पटाखा फूटने के बाद एयर इंडेक्स दिल्ली पंजाब हरियाणा सहित एनसीआर में अत्यधिक बढ़ गया है। इस कारण न्यायपालिका भी हरकत में आ चुकी है। इसलिए अधिकारी यह सदैव प्रयास करें कि एयर क्वालिटी इससे अधिक न बढ़ने पाए।

यह निर्देश कैबिनेट सचिव भारत सरकार राजीव ने गुरुवार को देश के सभी संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दिये। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब किसी भी हालत में पराली और पटाखे नहीं जलने चाहिए। अब वायु प्रदूषण भी नहीं बढ़ने चाहिए। गोरखपुर से नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल भी ऑनलाइन जुड़कर कैबिनेट सचिव भारत सरकार के निर्देशों का अनुपालन करने की हामी भरी।

उन्होंने बताया कि वायु प्रदूषण को बढ़ने से पहले ही गोरखपुर के नगर क्षेत्र में वाटर स्प्रिंगर कराया जाना सुनिश्चित कर दिया गया है। नगर वासियों को स्वच्छ वातावरण में रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, जिसका नतीजा है कि गोरखपुर के नगर अभी तक एयर क्वालिटी कंट्रोल में है। आगे भी प्रयास रहेगा कि गोरखपुर नगर में स्वच्छ वातावरण बनाए रखा जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story