डिंपल यादव के खिलाफ भाजपा के जयवीर ने नामांकन पत्र दाखिल किया
मैनपुरी,15 अप्रैल(हि.स.)। मैनपुरी लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार ठाकुर जयवीर सिंह ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल कर सपा की प्रत्याशी डिंपल यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है।
इस दौरान उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री समेत भाजपा के पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद ठाकुर जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार मैनपुरी में कमल खिलेगा और भगवा लहराएगा। मैनपुरी की जनता ने मन बना लिया है और इस बार मैनपुरी में कमल खिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।