महोबा में रोडवेज बस की टक्कर से पीआरवी वाहन सवार सिपाही समेत दो की दर्दनाक मौत

WhatsApp Channel Join Now
महोबा में रोडवेज बस की टक्कर से पीआरवी वाहन सवार सिपाही समेत दो की दर्दनाक मौत


महोबा में रोडवेज बस की टक्कर से पीआरवी वाहन सवार सिपाही समेत दो की दर्दनाक मौत


महोबा, 18 सितम्बर (हि.स.)। जनपद के चंद्रावल रोड मोड़ के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पीआरवी वाहन में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक सिपाही की मौत हो गई, जबकि दो अन्य दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद चालक बस भगाने के चक्कर में एक राहगीर को भी रौंदते हुए निकल गया। चालक बस को कार्यशाला में खड़ा कर फरार हो गया।

सदर क्षेत्रधिकारी दीपक दुबे ने बताया कि रोजाना की तरह पीआरवी वाहन में सवार होकर मुख्य आरक्षी अब्दुल हक, बेचन लाल और ​आरक्षी सुभाष चन्द्र ड्यूटी क्षेत्र में जा रहे थे। चंद्रावल रोड मोड़ के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पीछे से पीआरवी वाहन में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वाहन एक दुकान में जा घुसा। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया। चिकित्सक ने कांस्टेबल सुभाष को देखते ही मृत घोषित कर दिया। हेड कांस्टेबल अब्दुल हक और बेचन लाल की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, रोडवेज बस चालक ने हादसे के बाद भागने की कोशिश में एक और राहगीर को रौंद दिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई है। घटना के बाद चालक बस को कार्यशाला में खड़ा कर फरार हो गया।

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में टीमों को लगाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story