महोबा - प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों को जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ





महोबा, 26 मई (हि. स.)। प्रदेश सरकार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) एवं जिला प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में नगर पालिका महोबा एवं नगर पंचायत कुलपहाड़ में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महोबा एवं तहसील परिसर कुलपहाड़ में किया गया।
प्रभारी मंत्री ने मां सरस्वती व पंडित दीनदयाल उपाध्याय की फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत की । महोबा में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने नगर पालिका अध्यक्ष संतोष कुमार चौरसिया को नगर पालिका अध्यक्ष महोबा तथा सभी नवनिर्वाचित सभासदों को शपथ दिलाई।
इस मौके पर सांसद हमीरपुर-महोबा-तिन्दवारी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, सदर विधायक राकेश गोस्वामी, एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर, जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता, नगर पालिका ईओ अवधेश यादव सहित समाजसेवी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / महेन्द्र / आलोक शर्मा/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।