महोबा - विधुत कर्मचारियों पर एस्मा के तहत दर्ज हुआ मुकदमा



महोबा - विधुत कर्मचारियों पर एस्मा के तहत दर्ज हुआ मुकदमा


महोबा - विधुत कर्मचारियों पर एस्मा के तहत दर्ज हुआ मुकदमा


महोबा - विधुत कर्मचारियों पर एस्मा के तहत दर्ज हुआ मुकदमा


महोबा , 19 मार्च (हि.स.)। महोबा मुख्यालय अन्तर्गत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर देर रात 13 संविदा कर्मियों पर अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून (एस्मा) की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। संविदा कर्मियों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से हड़ताल में बैठे अन्य विद्युत कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। वही पुलिस द्वारा एक संविदा कर्मी को गिरफ्तार कर सभी अन्य नामजद विद्युत कर्मियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

गौरतलब है कि 14 सूत्री मांगों को लेकर सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के साथ साथ महोबा जिले में विद्युत कर्मचारी 72 घंटे के कार्य बहिष्कार पर हैं जिसका सीधा असर विद्युत आपूर्ति पर पड़ रहा है, इस हड़ताल में आउटसोर्स कंपनियों के कर्मचारियों के शामिल होने की जानकारी पर जिला अधिकारी मनोज कुमार के निर्देशन में एक बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई है हड़ताल में शामिल होने के चलते पहले ही 13 संविदा कर्मियों की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए जा चुके हैं अब सभी पर अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून (एस्मा) की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बताया जाता है कि विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए आउटसोर्स कंपनी द्वारा पूरे जनपद में 282 विद्युत कर्मी ठेके पर लगाए गए हैं लेकिन इनमें से 13 कर्मचारी अपने काम में अनुपस्थित होकर हड़ताल में शामिल होकर नियम की अनदेखी करते देखे गये, जिनकी शिकायत प्राप्त होते ही जिला अधिकारी मनोज कुमार ने सभी की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए थे एवं उनके स्थान पर नए संविदा कर्मियों को लगाने के आदेश कंपनी को दिए, वही देर रात जानकारी के अनुसार इन सभी 13 संविदा कर्मियों पर एस्मा की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आउटसोर्स कंपनी के सुपरवाइजर मनीष की तहरीर पर 13 विद्युत संविदा कर्मियों पर मुकदमा लिखा गया है । जिनमें अथर्व, दिलशाद, कालीचरण,राजबहादुर, सलीम, इमामी, फरीद, सुमित, आसिफ कमरुद्दीन, कंधी और राजू व अन्य पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।

अनुबंधित कंपनी के नियमों की अनदेखी कर हड़ताल में शामिल होने के चलते यह कदम उठाया गया संविदा कर्मियों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से विभाग में हड़ताल कर रहे अन्य कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी मनोज कुमार द्वारा हड़ताल के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रखने के लिए मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस सहित अन्य विभागों के टेक्निकल अधिकारियों रिटायर्ड कर्मचारियों को लगाया गया है। डीएम के निर्देश पर 24 घंटे अधिकारी विधुत केंद्रों में पहुंचकर व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में लगे हुए हैं ।

हिन्दुस्थान समाचार / महेन्द्र द्विवेदी /आलोक शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story