महिलाओं के योगदान को मान्यता देने का अवसर होता है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : डॉ मीनू मेहरोत्रा

WhatsApp Channel Join Now
महिलाओं के योगदान को मान्यता देने का अवसर होता है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : डॉ मीनू मेहरोत्रा


महिलाओं के योगदान को मान्यता देने का अवसर होता है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : डॉ मीनू मेहरोत्रा


मुरादाबाद, 09 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मेरठ प्रांत महिला समन्वय के मुरादाबाद विभाग द्वारा रविवार शाम को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महिला समन्वय की प्रांत सह संयोजिका मेजर डॉ मीनू मेहरोत्रा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं के योगदान को मान्यता देने और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष को बढ़ावा देने का एक अवसर है।

मेजर डॉ मीनू मेहरोत्रा ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक योगदान को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होता है। यह दिवस महिलाओं के अधिकारों की रक्षा, समानता और सशक्तिकरण के लिए जागरूकता फैलाने का माध्यम बनता है। दुनिया भर में इस दिन को महिला सशक्तिकरण और उनके संघर्षों की सराहना की जाती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजलि गुप्ता ने व संचालन साक्षी चौहान ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपमाला गुप्ता, दिव्यांशी, अनु, पूनम, बरखा, कविता ने योगदान दिया। जिसमें काफी संख्या में महिलाओं एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story