महिलाओं को आपदा प्रबंधन पर जागरूक करने लिए 27 फरवरी को मुरादाबाद में होगी मंडलीय कार्यशाला

महिलाओं को आपदा प्रबंधन पर जागरूक करने लिए 27 फरवरी को मुरादाबाद में होगी मंडलीय कार्यशाला
WhatsApp Channel Join Now
महिलाओं को आपदा प्रबंधन पर जागरूक करने लिए 27 फरवरी को मुरादाबाद में होगी मंडलीय कार्यशाला














मुरादाबाद, 18 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के अपर जिला अधिकारी प्रशासन गुलाबचंद ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 27 फरवरी को पंचायत भवन सभागार में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में आपदा जोखिम न्यूनीकरण में महिला स्वयं समूह की भूमिका विषय पर मंडलीय कार्यशाला का आयोजन होगा। कार्यक्रम में मंडलभर की 25 स्वयंसेवी संस्थाओं की महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।

एडीएम प्रशासन ने आगे बताया कि आपदा जोखिम न्यूनीकरण में महिला स्वयं समूह की भूमिका विषय पर आयोजित हो रही मंडलीय कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं को आपदा प्रबंधन के लिए जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि इस मंडलीय कार्यशाला में मुरादाबाद मंडल के पांचों जनपद मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा और बिजनौर की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं प्रतिभाग करेंगी। कार्यशाला में मुरादाबाद जनपद की 100 और अन्य चार जनपदों से 50-50 महिलाएं प्रतिभा करेगी कार्यशाला सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित होगी इस दौरान प्रश्न पहर का भी आयोजन किया जाएगा सही उत्तर देने वाली प्रत्येक जिले की 5-5 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story