अक्षय तृतीया पर अगिया जोगिया मंदिर में महिला शक्ति ने शर्बत का वितरण किया

अक्षय तृतीया पर अगिया जोगिया मंदिर में महिला शक्ति ने शर्बत का वितरण किया
WhatsApp Channel Join Now
अक्षय तृतीया पर अगिया जोगिया मंदिर में महिला शक्ति ने शर्बत का वितरण किया


वाराणसी,10 मई (हि.स.)। अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को लंका क्षेत्र के अगिया जोगिया मंदिर परिसर में भारतीय महिला शिक्षण संस्था की ओर से राहगीरों और स्कूली बच्चों में शर्बत पानी का वितरण किया।

संस्था की अध्यक्ष सुधा गुप्ता ने बताया कि शर्बत वितरण में महिला शक्ति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी ने उत्साह से इसमें भागीदारी की। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था प्रतिवर्ष जलदान महादान अभियान में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करती है। कार्यक्रम में वीभा दूबे, रीता श्रीवास्तव, अनुरागिनी श्रीवास्तव, पुष्पा जैन, गायत्री मिश्रा, कविता मालवीय, क्षमा चौबे, सुषमा शुक्ला, आशा पाण्डेय, सुशीला पटेल ने सहभाग किया। संस्था की संस्थापिका उर्मिला मिश्रा ने अतिथियों का आभार जताया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story