दुर्गा माता मंदिर में गिरा महिला दर्शनार्थी का रुपए से भरा पर्स

WhatsApp Channel Join Now
दुर्गा माता मंदिर में गिरा महिला दर्शनार्थी का रुपए से भरा पर्स


बाराबंकी, 7 अक्टूबर (हि.स.)।बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीबीपुर गांव स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर में नवरात्रि के पावन अवसर पर भारी संख्या में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहता है। सोमवार को भारी भीड़ में एक महिला दर्शनार्थी का रुपए से भरा पर्स गिर गया जाे मंदिर में फूल बेच रहे माली को मिला। जिसे ईमानदारी पूर्वक उसने मंदिर प्रबंधक प्रतिनिधि मनोज सोनी को सौंपा। वहीं पर्स मिलने की सूचना को माइक के माध्यम से सार्वजनिक किया गया। जिसपर एक महिला दर्शनार्थी कार्यालय पहुंचकर उक्त पर्स से सम्बन्धित जानकारी दिया। जिससे संतुष्ट होकर मंदिर प्रबंधक प्रतिनिधि मनोज सोनी द्वारा उक्त पर्स को महिला काे सुपुर्द किया गया। वहीं खोया हुआ पर्स पाकर महिला के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी। मंदिर प्रबंधक प्रतिनिधि सहित पूरी कमेटी को धन्यवाद दिया। वहीं मंदिर प्रबंधक प्रतिनिधि मनोज सोनी ने बताया कि बरामद उक्त पर्स में 7020 रुपए थे, जिसे महिला से मिली जानकारी से संतुष्ट होकर महिला को सुपुर्द किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story