गाजियाबाद, मोदीनगर एवं लोनी महायोजना-2031 का प्रस्ताव जीडीए बोर्ड में स्वीकृत
गाजियाबाद, 06 सितम्बर (हि.स.)। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की 166वीं बोर्ड बैठक शुक्रवार को मेरठ में मण्डलायुक्त व जीडीए अध्यक्ष कुमारी सेल्वा जे एस की अध्यक्षता में हुई। जिसमें गाजियाबाद, मोदीनगर एवं लोनी महायोजना-2031 (प्रारूप) पर शासकीय समिति एवं शासन द्वारा समय-समय पर दिये गये अन्य निर्देशों के क्रम में महायोजना-2031 का प्रस्ताव बोर्ड द्वारा स्वीकृत कर दिया गया। इसके अलावा और भी कई प्रस्ताव पारित हुए।
बैठक के बाद जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि बैठक में 05 प्रस्ताव रखे गए, जिस पर बोर्ड ने विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की 164वीं बोर्ड बैठक 11 मार्च 2024 में अनुमोदित वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्ययक में राजस्व व्यय की कुल अनुमोदित धनराशि रुपये 25900 लाख को यथावत रखते हुये ट्रेंनिंग वर्कशॉप वह कंसल्टेंसी में 350 लाख एवं रजिस्ट्रेशन में अर्नेस्ट मनी में रुपये 1800 लाख तथा पूंजीगत व्यय की कुल अनुमोदित धनराशि रुपये 96756 लाख को यथावत रखते हुये परचेसिंग ऑफ़ जीप कार में रुपये 75 लाख तथा डेवलपमेंट कंस्ट्रक्शन और स्टोर में रुपये 34450 लाख का पुनर्विनियोग का प्रस्ताव बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया।
दिनेश यादव, सेवा निवृत्त लेखाकार एवं सुरेन्द्र कौशिक, सेवा निवृत्त लेखाकार को उच्च न्यायालय एवं शासन के निर्देशों के क्रम में राजेन्द्र त्यागी व सुनील सेवानिवृत्त
विधि अधिकारी एवं प्रमोद कुमार गुप्ता सेवानिवृत्त लेखाकार की भांति शदिनेश यादव व सुरेंद्र कौशिक सेवा निवृत्त लेखाकार को अकेन्द्रीयत सेवा का मानते हुये प्राधिकरण स्तर से सेवानिवृत्त पेंशन आदि के भुगतान की स्वीकृति का प्रस्ताव बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया।
बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वाट एस नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह,नगर निगम के मुख्य अभियंता एन के चौधरी जीडीए बोर्ड सदस्य पवन गोयल समेत तमाम सदस्य उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।