महाशिवरात्रि : मदुरै से आए जोड़े में सजेंगे महादेव-पार्वती

महाशिवरात्रि : मदुरै से आए जोड़े में सजेंगे महादेव-पार्वती
WhatsApp Channel Join Now
महाशिवरात्रि : मदुरै से आए जोड़े में सजेंगे महादेव-पार्वती


वाराणसी, 07 मार्च (हि.स.)। महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास पर होने वाले वैवाहिक कर्मकांड के दौरान बाबा विश्वनाथ और मां गौरा को मदुरै से आए खास वस्त्र को धारण कराया जाएगा। बाबा और मां पार्वती की रजत चल प्रतिमा के लिए मदुरै से वस्त्र भेजे गए हैं। मदुरै के मीनाक्षी सुंदेश्वर मंदिर के पुजारी पं. एस.के. रमन शास्त्री एवं उनकी पत्नी सुंदरता लक्ष्मी बाबा गौरा के विवाह का जोड़ा लेकर गुरुवार को काशी आए। उन्होंने विवाह का जोड़ा महंत आवास पहुंच कर पूर्व महंत डॉ कुलपति तिवारी के पुत्र पं. वाचस्पति तिवारी को सौंपा।

इस दौरान पं. एस.के. रमन शास्त्री ने कहा कि जब मुझे यह सूचना मिली कि विवाहपूर्व लोकाचार के लिए अयोध्या के रामायणी पं. वैद्यनाथ पांडेय के पुत्र पं. राघवेश पांडेय ने अयोध्या से हल्दी प्रेषित की है। उसी समय तय कर लिया था कि महंत आवास पर होने वाले वैवाहिक अनुष्ठान के दौरान बाबा विश्वनाथ और माता पार्वती को अर्पित करने के लिए वस्त्रों का जोड़ा मैं अपनी तरफ से भेंट करुंगा। महाशिवरात्रि के दिन महंत आवास पर होने वाले वैवाहिक कर्मकांड के दौरान बाबा और गौरा की चल प्रतिमाओं को यही जोड़ा धारण कराया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि एक तरफ काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का विवाह होता है तो ठीक उसी समय महंत आवास पर भी विवाह के विधान पूर्ण किए जाते हैं। महंत आवास पर यह परंपरा विश्वनाथ मंदिर के स्थापना काल से अनवरत चली आ रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story