महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं के लिए डीएम व एसपी ने मंदिरों का लिया जायजा

WhatsApp Channel Join Now
महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं के लिए डीएम व एसपी ने मंदिरों का लिया जायजा


फतेहपुर, 24 फरवरी (हि.स.)। जिले में सोमवार को महाशिवरात्रि पर्व में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के मद्देनजर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने जिले के सिद्धपीठ श्री तांबेश्वर मन्दिर, थवईश्वर मन्दिर का जायजा लिया।

उन्होंने महाशिवरात्रि पर्व में मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को देखा और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं मन्दिर समिति के पदाधिकारियों से अपेक्षित आने वाले श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों की जानकारी की।

उन्होंने कहा कि मन्दिर परिसर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं दंडवत या लेट कर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग से बैरिकेटिंग की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि मन्दिर परिसर से दूर वाहन पार्किंग दूर रखी जाय। श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेय जल, मोबाइल टॉयलेट, मेडिकल कैम्प, एम्बुलेंस, फ़ायर ब्रिगेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। मन्दिर परिसर में पर्याप्त सुरक्षाकर्मी एवं अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी जाय और पहचान पत्र भी जारी कर दिया जाय, आवश्यकतानुसार वालेंटियर भी तैनात किए जाय। मन्दिर परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील रखा जाए।

उन्होंने कहा कि मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं के मार्ग में कोई दुकान न हो बल्कि दुकानें निर्धारित स्थानों पर लगाई जाये, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न आए, प्रवेश व निकास द्वार अलग–अलग रखे जाय। तांबेश्वर मन्दिर के पास में ट्रांसफार्मर लगा है जिस पर सुरक्षा के दृष्टिगत पूरे प्रबंध करने एवं किनारे से ईंट पत्थर हटवाने के निर्देश संबंधितों को दिए।

उन्होंने कहा कि थवईश्वर मन्दिर में श्रद्धालु निचली रामगंगा नहर से स्नान करके आते है के लिए नहर में गोताखोर के तैनाती करने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि जनपद के सभी मंदिरों में आवश्यकतानुसार सभी व्यवस्थाएं कर ली जाय और अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी जाय एवं परस्पर निगरानी बनाए रखे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर, खंड विकास अधिकारी बहुआ सहित संबंधित उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

Share this story