राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ सीएम योगी से मिले प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह
- शनिवार को मुरादाबाद लौटे जोगेंद्र पाल सिंह ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी
- पुरानी पेंशन बहाली, धारा 21 की बहाली, कैशलैस चिकित्सा आदि पर सीएम से सकारात्मक वार्ता हुई : जोगेंद्र पाल
मुरादाबाद, 11 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (माध्यमिक संवर्ग) के प्रदेश उपाध्यक्ष मुरादाबाद निवासी जोगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि वह शुक्रवार को प्रतिनिधि मंडल के साथ पुरानी पेंशन बहाली, माध्यमिक शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21 की बहाली, कैशलैस चिकित्सा , स्ववित्त पोषित शिक्षकों की सेवा नियमावली आदि विषयों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। उन्होंने बताया कि सीएम के साथ सकारात्मक वार्ता हुई।
शनिवार को मुरादाबाद लौटे जोगेंद्र पाल सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बीते दिन अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं आरएसएम यूपी के प्रभारी/संगठन मंत्री महेंद्र कुमार के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर भेंट वार्ता कर प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा से संबंधित शैक्षिक समस्याओं का ज्ञापन सौंपकर उनके त्वरित समाधान की मांग की।
ज्ञापन पर चर्चा के दौरान शैक्षिक समस्याओं पर के समाधान पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री ने किसी भी स्तर पर शिक्षकों के उत्पीड़न या शोषण न होने देने एवं उन्हें सेवा सुरक्षा देने की बात कही। उन्होंने कहा शिक्षकों के उत्पीड़न या शोषण के दोषी पाए गए प्रबंधकों व अधिकारियों को दण्ड की व्यवस्था रहेगी।
मुख्यमंत्री भेंटवार्ता प्रतिनिधि मंडल में प्रतिनिधि मंडल में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं आरएसएम यूपी के प्रभारी/संगठन मंत्री महेंद्र कुमार, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. निर्मला यादव, प्रदेश अध्यक्ष प्राथमिक संवर्ग अजीत सिंह, प्रदेश महामंत्री प्राथमिक संवर्ग भगवती सिंह आदि रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।