प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे वाराणसी पहुंचे
-नामांकन में सियासी शक्ति प्रदर्शन की तैयारी, काशी की गयी अभेद सुरक्षा व्यवस्था
वाराणसी, 14 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नामांकन में शामिल होने के लिए मंगलवार सुबह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भाजपा के नेताओं ने मुख्यमंत्री शिंदे की गर्मजाशी से अगवानी की। एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुनील शर्मा, मंत्री दयाशंकर सिंह, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, दारा सिंह चौहान, पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी व शैलेश पांडेय, प्रोटोकॉल प्रभारी भाजपा उपाध्यक्ष, भाजपा किसान मोर्चा काशी आदि रहे।
प्रधानमंत्री के नामांकन में भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसद-विधायक, भाजपा गठबंधन एनडीए के शीर्ष नेता शामिल होंगे। नामांकन से पहले प्रधानमंत्री मोदी मां गंगा और कालभैरव के दर्शन-पूजन करेंगे। नामांकन के बाद वह रुद्राक्ष में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी मंडुवाडीह, चौकाघाट, लहुराबीर, मैदागिन, गोदौलिया होते हुए दशाश्वमेध घाट करीब नौ बजे पहुंचेंगे। आधा घंटे तक पूजन के बाद क्रूज से नमो घाट रवाना होंगे। यहां से सड़क मार्ग से कालभैरव मंदिर आएंगे। यहां विशेष पूजन और आरती से जीत की मंगलकामना करेंगे। फिर मैदागिन, लहुराबीर, चौकाघाट होते हुए होटल ताज पहुंचेंगे। जहां एनडीए और पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक के बाद नामांकन करने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।